हिमाचल प्रदेश में रविवार को 39 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। कांगड़ा जिले के उपमंडल धर्मशाला के सिद्धपुर स्थित ग्यातो मोनेस्ट्री में कोरोना संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं। पिछले चार दिनों में मोनेस्ट्री में 60 बौद्ध भिक्षुओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिसके चलते मोनेस्ट्री और आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही सभी प्रकार की आवाजाही व निर्माण कार्यों पर रोक लगाई गई है, केवल आपातकालीन स्थिति में ही लोग वहां आवाजाही कर सकेंगे।
सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला कांगड़ा में रविवार को कोरोना संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 21 ग्यातो मोनेस्ट्री के बौद्ध भिक्षु शामिल हैं। इसके अलावा डाडासीबा का व्यक्ति, धर्मशाला के सिद्धपुर का व्यक्ति, जिला हमीरपुर की बुजुर्ग महिला, धर्मशाला की महिला और सैन्य स्कूल योल की एक स्टाफ सदस्य कोरोना ग्रसित पाई गई है।
सीएमओ ने बताया कि रविवार को जिला कांगड़ा में एक भी व्यक्ति ने कोरोना संक्रमण को मात नहीं दी है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के कुल 8457 मामले हो चुके हैं, जिसमें से 8132 लोग वायरस को मात दे चुके हैं। वहीं 116 लोगों का उपचार चल रहा है और 207 लोगों की मौत हो गई है। सोलन में 7, ऊना में 4 और सिरमौर में 2 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।