सोमवार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मेरिट के आधार पर फाइनल परिणाम घोषित किए। इसमें 9 उम्मीदवार एचएएस बने हैं। कुल 20 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। राज्य लोकसेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है। उमेश ने एचएएस परीक्षा में टॉप किया है। परीक्षा परिणाम के आधार पर हिमाचल को 20 नए अधिकारी मिले हैं। इनमें नौ एचएएस अफसर, तीन तहसीलदार, तीन अस्सिटेंट रजिस्ट्रार, तीन जिला कल्याण अधिकारी, एक जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति और एक जिला पंचायत अधिकारी शामिल हैं।
अक्तूबर 2024 में प्रदेश प्रशासनिक सेवा की मुख्य परीक्षा हुई थी। सोमवार को पर्सनेलिटी टेस्ट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद देर शाम आयोग ने अंतिम परिणाम जारी किया। आयोग की ओर से जारी परिणाम के तहत उमेश ने एचएएस परीक्षा में टॉप किया। इसके अलावा मोहित सिंह, जितेंद्र चंदेल, राहुल धीमान, आस्था, तान्या कश्यप, अंकुश कुमार, रजत चौधरी और प्रियंका एचएएस अधिकारी बने हैं। स्वाति वालिया, अनुप शर्मा, राहुल शर्मा का तहसीलदार पद पर चयन हुआ है।
संजय कुमार जिला पंचायत अधिकारी, नितिन राणा, अवस पंडित, साहिल मांडला जिला कल्याण अधिकारी बने हैं। शिवांशी सूद, अरुण कुमार सांख्यान और अखिल सिंह ठाकुर असिस्टेंट रजिस्ट्रार बने हैं। कर्ण का चयन जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति के तौर पर हुआ है। तीन से 10 अक्तूबर 2024 के दौरान मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था। दो से छह जनवरी तक पर्सनैलिटी परीक्षा ली गई। आयोग ने कुल 30 पदों के लिए परीक्षा ली थी। पात्र उम्मीदवार नहीं मिलने पर 20 पदों के लिए ही सोमवार शाम को परिणाम जारी किया गया। आयोग की सचिव निवेदिता नेगी की ओर जारी अधिसूचना के तहत परिणाम जारी किया गया।