हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल तैयार कर प्रदेश सरकार को अप्रूवल के लिए भेजा गया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में करवाएगा। शेड्यूल तैयार कर प्रदेश सरकार को अप्रूवल के लिए भेजा गया है। सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि सूबे में तीसरी, पांचवीं, आठवीं, नौवीं और 11वीं कक्षा के लिए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रश्नपत्र तैयार करता है। इसके अलावा इन कक्षाओं की परीक्षाओं का शेड्यूल भी शिक्षा बोर्ड ही तय करता है।
शैक्षणिक 2024-25 की इन कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं मार्च से होंगी। कयास लगाए जा रहे थे कि बोर्ड की तीसरी, पांचवीं और आठवीं परीक्षाएं फरवरी से शुरू हो जाएंगी। शिक्षा बोर्ड ने इन कयासों पर साफ मना कर दिया है। बोर्ड प्रबंधन ने तर्क दिया है कि हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में फरवरी तक बर्फबारी होती है। ऐसे में अगर परीक्षाओं के दौरान बर्फबारी हुई तो कई छात्र परीक्षाएं देने नहीं पहुंच सकेंगे। ऐसे में मार्च में ही शिक्षा बोर्ड इन परीक्षाओं को मार्च में करवाएगा।