30 और 31 दिसंबर को राज्य के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदल रहा है। मौसम केंद्र शिमला के अनुसार 29 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। इसके बाद विक्षोभ की सक्रियता के चलते 30 और 31 दिसंबर को राज्य के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। नववर्ष के पहले दिन भी मौसम खराब रहने की उम्मीद है।
हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क ही बना रहेगा। उधर, हमीरपुर और बिलासपुर में इन दिनों घनी धुंध पड़ रही है। बिसासपुर में सुबह 11:00 बजे के बाद सूरज के दर्शन हो रहे हैं। मौसम केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में और सुधार हुआ है। प्रदेश में सबसे कम तापमान समदो में -02.3 डिग्री सेल्सियस रहा। ऊना में उच्चतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

शीतलहर की चपेट में हिमाचल के कई जिले, राज्य में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार
फिर बिगड़ेगा माैसम, प्रदेश में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, कोहरे का भी अलर्ट
पैरोल पर बाहर आए कैदी ने अपनी ही मौत की झूठी कहानी रच पुलिस को कई सालों तक दिया चकमा, ऐसे पकड़ा
बर्फबारी से ऊपरी शिमला के लिए सुबह प्रभावित रही आवाजाही, इस दिन से फिर बिगड़ेगा माैसम
हिमाचल में मार्च में होंगी तीसरी, पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं, शेड्यूल तय; सरकार को भेजा
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया HAS का रिजल्ट, 20 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी