शिमला में सीजीएसटी विभाग के संयुक्त आयुक्त का शव उनके किराये के मकान में संदिग्ध हालत में मिला है। मृतक की पहचान रोहित इंदौरा(39) पुत्र रोहताश इंदौरा निवासी रोजवुड अपार्टमेंट द्वारका दिल्ली के तौर पर हुई है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सीजीएसटी विभाग के संयुक्त आयुक्त का शव उनके किराये के मकान में संदिग्ध हालत में मिला है। मृतक की पहचान रोहित इंदौरा(39) पुत्र रोहताश इंदौरा निवासी रोजवुड अपार्टमेंट द्वारका दिल्ली के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार रोहित वर्तमान में थाना छोटा शिमला के अंतर्गत गियालफो हाउस स्ट्रॉबेरी हिल में किराये के मकान में रह रहे थे। मृतक केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग में संयुक्त आयुक्त पद पर तैनात था। पिछले दो दिनों से अपने कार्यालय में नहीं आ रहे थे।
इस दौरान उनके कार्यालय के सहयोगियों ने उनसे फोन पर संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद गुरुवार को ऑफिस स्टाफ के कुछ लोग उनके घर पहुंचे। इस दौरान दरवाजा अंदर से बंद पाया गया। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद जब दरवाजा खोला गया तो वह घर के अंदर अचेत पड़े थे। पुलिस की मौजूदगी में उन्हें आईजीएमसी ले जाया गया लेकिन यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्जकर मामले की जानबीन शुरू कर दी है।
फोरेंसिक विशेषज्ञ ने भी मौके से साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं। इसके साथ ही उनके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। उनकी मौजूदगी में ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी अस्पताल में रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।