शिमला के मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास में शनिवार को विंटर फेस्ट का रंगारंग आगाज हुआ। सुबह :10 बजे से शुरू हुए इस उत्सव में हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ द पाइन्स ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास में शनिवार को विंटर फेस्ट का रंगारंग आगाज हुआ। सुबह :10 बजे से शुरू हुए इस उत्सव में हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ द पाइन्स ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। ऑर्केस्ट्रा के कलाकारों ने देशभक्ति सहित बाॅलीवुड गाने प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रस्तुति में हिमाचल की सांस्कृतिक विविधता की झलक देखने को मिली।
फेस्टिवल में स्थानीय शिल्प और व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए हैं, जहां लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। पर्यटक और स्थानीय लोग हिमाचल के पारंपरिक व्यंजनों और कला को सराह रहे हैं। फेस्ट में शाम को इंडियन आइडल फेम प्रसिद्ध गायिका नेहा दीक्षित भी प्रस्तुति देंगी। फेस्टिवल का यह आयोजन न केवल मनोरंजन का जरिया है, बल्कि हिमाचल की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने का एक अनूठा प्रयास भी है। पर्यटकों ने बताया कि मशोबरा की ठंडी हवाओं और राष्ट्रपति निवास के भव्य वातावरण के बीच यह कार्यक्रम एक यादगार अनुभव बन रहा है। शाम को फेस्टिवल का समापन होगा। दर्शकों में उत्साह का माहौल है।