हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कॉलेज के 16 विद्यार्थियों समेत 65 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत नहीं हुई है जोकि राहत की बात है। कांगड़ा जिले में 20, ऊना 10, सोलन 11, सिरमौर आठ, बिलासपुर चार, हमीरपुर आठ, शिमला दो, मंडी और कुल्लू में एक-एक नया मामला आया है। जिला कांगड़ा में बौद्ध भिक्षुओं के बाद अब कॉलेज के विद्यार्थी कोरोना संक्रमण का शिकार होना शुरू हो गए हैं। इंदौरा कॉलेज में एक साथ 16 विद्यार्थियों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने मामलों की पुष्टि की है। इंदौरा कॉलेज में एक साथ 16 मामले आने के बाद अब अन्य विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए भी सैंपल लिए जाएंगे। सभी संक्रमित विद्यार्थियों को आइसोलेट कर दिया गया है।
प्रदेश में गुरुवार को कोरोना की जांच के लिए 6584 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 6307 की रिपोर्ट निगेटिव और 233 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है। इसके अलावा जिले में 12 अन्य लोग संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 59942 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 540 हो गए हैं। अब तक 57406 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 983 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 33 , चंबा सात, हमीरपुर 16, कांगड़ा 241, किन्नौर आठ, कुल्लू 15, मंडी 19, शिमला 45, सिरमौर 44, सोलन 52 और ऊना जिले में 60 है।
जिला कांगड़ा में 559 बुजुर्गों को लगा वैक्सीन का टीका
तीसरे चरण में बुजुर्गों की वैक्सीनेशन की रफ्तार अब तेज हो गई है। रोजाना जिला कांगड़ा में वैक्सीन लगवाने वाले बुजुर्गों की संख्या बढ़ रही है। गुरुवार को 559 बुजुर्ग लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। वहीं 251 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली डोज व 1266 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है। इसके अलावा 119 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है।
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना के चलते प्रदेश आर्थिक संकट से गुजरा लेकिन धन की कमी फिर भी आड़े नहीं आने दी गई। कर्मचारियों, पेंशनरों को समय पर महंगाई भत्ते के साथ वेतन, पेंशन और अन्य लाभ दिए गए। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब में दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी सरकार बने, कर्ज के बिना नहीं चल सकती है। अनुमति जितने की थी, उससे कम ऋ ण लिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना पूर्ण रूप से खत्म नहीं हुआ है। अभी भी प्रदेश में पॉजिटिव मामले दर्ज हो रहे हैं, जो चिंता का विषय है। पहले एक्टिव मरीजों की संख्या 200 तक पहुंच गई थी, लेकिन अब एक्टिव मामले 450 से ज्यादा हो गए हैं।