मौसम विभाग ने हमीरपुर, चंबा व लाहुल स्पीति को छोड़ शेष नौ जिलों में 13 सितंबर तक भारी वर्षा व तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है। बुधवार को कल्पा में चार, सोलन में 1.4, मनाली में पांच व डलहौजी में दो मिलीमीटर वर्षा हुई। राजधानी शिमला के शहरी क्षेत्रों में दोपहर एक बजे से तीन बजे तक कई स्थानों पर बूंदाबांदी होती रही। मंगलवार रात नाहन में 86.4, धर्मशाला में 35.4, मनाली में 20, चंबा में 30.5, शिमला में 8.8 मिलीमीटर व पांवटा साहिब में 46.4 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। प्रदेश में 37 सड़कें बाधित हैं और 106 ट्रांसफार्मर खराब हैं।