हिमाचल प्रदेश में पांच आईएएस अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। बुधवार को मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने नोटिफिकेशन जारी की है। हिमाचल सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बुधवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। ए. शैनामोल जो कि कांगड़ा मंडल आयुक्त को मंडी ट्रांसफर किया गया है। यहां वे मंडल आयुक्त के पद पर सेवाएं देंगे।
2008 बैच के आईएएस कदम कदम संदीप वसंत को सचिव आयुष से बदलकर सचिव तकनीकी शिक्षा तैनात किया गया है। वह शिमला के मंडलायुक्त का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। मंडी की मंडलायुक्त रहीं 2008 बैच की राखिल कहलों को सचिव आयुष का जिम्मा सौंपा गया है।
2009 बैच के आईएएस विनोद कुमार को कांगड़ा केंद्रीय बैंक के एमडी से स्थानांतरित कर कांगड़ा का मंडलायुक्त लगाया है। कांगड़ा डिवीजन के सैटलमेंट अधिकारी आदित्य नेगी (2013 बैच) कांगड़ा केंद्रीय बैंक के एमडी का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। राखिल कहलों मंडलायुक्त मंडी मंडल को सचिव (आयुष) शिमला के पद पर नियुक्त किया गया है।

शीतलहर की चपेट में हिमाचल के कई जिले, राज्य में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार
फिर बिगड़ेगा माैसम, प्रदेश में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, कोहरे का भी अलर्ट
पैरोल पर बाहर आए कैदी ने अपनी ही मौत की झूठी कहानी रच पुलिस को कई सालों तक दिया चकमा, ऐसे पकड़ा
बर्फबारी से ऊपरी शिमला के लिए सुबह प्रभावित रही आवाजाही, इस दिन से फिर बिगड़ेगा माैसम
हिमाचल में मार्च में होंगी तीसरी, पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं, शेड्यूल तय; सरकार को भेजा
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया HAS का रिजल्ट, 20 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी