अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला और ब्लॉक स्तरीय चुनाव हो चुके हैं। इसमें प्रदेश के विभिन्न विभागों के कर्मचारी और अधिकारी चुनकर आए हैं। हिमाचल में नया महासंघ गठित होने जा रहा है। ब्लॉक और जिला के चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का चुनाव 9 सितंबर को प्रदेश शिमला के समरहिल में होगा। महासंघ के राज्य संयोजक सौरभ वैद ने बताया कि जिस तरह से सुखविंद्र सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की गई है।
इस तरह कर्मचारियों की अन्य समस्याएं भी उनके समक्ष रखकर सुलझाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला और ब्लॉक स्तरीय चुनाव हो चुके हैं। इसमें प्रदेश के विभिन्न विभागों के कर्मचारी और अधिकारी चुनकर आए हैं।
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चुनाव में विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधि भाग लेंगे। विभागीय इकाइयों के प्रतिनिधि भी चुनाव का हिस्सा होंगे। इसके अलावा अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सदस्य और विभिन्न विभागों के कर्मचारी भी चुनाव प्रक्रिया के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। उन्होंने कहा चुनाव के माध्यम से हम हिमाचल प्रदेश में एक सशक्त कार्यकारिणी बनाएंगे।

शीतलहर की चपेट में हिमाचल के कई जिले, राज्य में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार
फिर बिगड़ेगा माैसम, प्रदेश में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, कोहरे का भी अलर्ट
पैरोल पर बाहर आए कैदी ने अपनी ही मौत की झूठी कहानी रच पुलिस को कई सालों तक दिया चकमा, ऐसे पकड़ा
बर्फबारी से ऊपरी शिमला के लिए सुबह प्रभावित रही आवाजाही, इस दिन से फिर बिगड़ेगा माैसम
हिमाचल में मार्च में होंगी तीसरी, पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं, शेड्यूल तय; सरकार को भेजा
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया HAS का रिजल्ट, 20 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी