राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोया में चल रही अंडर-19 छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई अहम मुकाबले खेले गए। इस प्रतियोगिता में 24 स्कूलों के 340 छात्र खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इस दौरान हुई वॉलीबाल स्पर्धा में कांटी मशवा ने सालवाला, चांदनी ने खोदरी माजरी, जामना ने कनेर धमौन, किलौड़ ने केवीएन घुंडाना, भंगानी ने बनौर, नघेता ने शरली और गोरखुवाला ने कंडेला को हराकर अगले दौर में प्रवेश पाया।
कबड्डी प्रतियोगिता में केवीएन घुंडाना ने कनेर धमोंण, अंबोया ने कमरऊ, कफोटा ने शड़ियार, जामना ने भंगानी, सलवाला ने मानपुर देवड़ा, सतौन ने श्यामपुर, शरली ने टटियाना और अंबोया ने शंखोली को हराकर अगले दौर में स्थान हासिल किया है।
दूसरे चरण में हुए कबड्डी के मुकाबलों में बनौर, केवीएन घुंडाना, जामना और सतौन ने जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया।
खोखो में एसवीएन श्यामपुर ने शंखोली को हराकर अगले दौर में प्रवेश पाया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में कमरऊ ने टटियाना, केवीएन घुंडाना ने शडियार, गोरखुवाला ने कुनेर धमौण और बनौर ने एसवीएन श्यामपुर को हराकर अगले दौर में जगह बनाई है।
प्रतियोगिता आयोजन के सचिव नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि दूसरे चरण की खो-खो स्पर्धा में सतौन, कमरऊ और अंबोया ने जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। जबकि बैडमिंटन में चांदनी और वॉलीबाल में जामना ने मैच जीतकर अगले दौर में जगह बनाई है।