भटियात की छलाड़ा पंचायत में स्टेट हाइवे से आईपीएच कलोनी राख के लिए बने संपर्क मार्ग में एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खेतों में गिर गई।
सिहुंता (सुभाष): भटियात की छलाड़ा पंचायत में स्टेट हाइवे से आईपीएच कलोनी राख के लिए बने संपर्क मार्ग में एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खेतों में गिर गई। गनीमत रही कि चालक ने गाड़ी के अनियंत्रित होने पर तत्काल गाड़ी से निकल कर दूरी बना ली, जिससे सुरक्षित बच गया, लेकिन गाड़ी को भारी क्षति हुई। जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार होकर स्थानीय निवासी चमन लाल आईपीएच कलोनी व उपमण्डल कार्यालय के निर्माणाधीन मार्ग से निकल रहा था कि कुछ दूरी पर जाने के बाद सड़क की दशा ठीक न होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और उतराई पर वापस आने लगी। इस दौरान चालक चमन लाल ने गाड़ी से निकल कर अपनी जान बचाई।

शीतलहर की चपेट में हिमाचल के कई जिले, राज्य में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार
फिर बिगड़ेगा माैसम, प्रदेश में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, कोहरे का भी अलर्ट
पैरोल पर बाहर आए कैदी ने अपनी ही मौत की झूठी कहानी रच पुलिस को कई सालों तक दिया चकमा, ऐसे पकड़ा
बर्फबारी से ऊपरी शिमला के लिए सुबह प्रभावित रही आवाजाही, इस दिन से फिर बिगड़ेगा माैसम
हिमाचल में मार्च में होंगी तीसरी, पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं, शेड्यूल तय; सरकार को भेजा
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया HAS का रिजल्ट, 20 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी
pVmWvtdaH