विधानसभा क्षेत्र आनी के निरमंड उपमंडल में 14 जुलाई से जारी श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा को लेकर शुक्रवार को 567 यात्री पंजीकरण के बाद रवाना हुए। इनमें 554 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं। एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि 14 जुलाई रविवार को यात्रा शुरू होने के बाद अभी तक 6,023 यात्री पंजीकरण के बाद श्रीखंड रवाना हो चुके हैं। इन 7 दिनों में अब तक 5,781 पुरुष और 242 महिलाएं पंजीकृत हुई हैं। 6,500 यात्रियों में से 3,174 पुरुषों और 131 महिलाओं ने बेस कैम्प सिंहगाड पहुंचकर पंजीकरण करवाया। उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट ने आधिकारिक तौर पर यात्रा शुरू किए जाने के पहले दिन सबसे ज्यादा 2193 यात्री पंजीकृत होने के बाद यात्रा पर निकले हैं। 15 जुलाई को 694, 16 जुलाई को 721, 17 जुलाई को 685, 18 जुलाई को 572 और 19 जुलाई को सबसे कम 386, 20 जुलाई को 567 यात्री पंजीकरण के बाद यात्रा पर निकले। एसडीएम ने बताया कि इस वर्ष आधिकारिक तौर पर यात्रा शुरू होने से पहले ही 4 लोगों की श्रीखंड के रास्ते में मौत हो चुकी है। बिना पंजीकरण और मेडिकल चेकअप किसी को भी यात्रा पर जाने नहीं दिया जा रहा है। ट्रस्ट की ओर से स्थापित पांचों पड़ावों पर पुलिस, होमगार्ड के जवान, रेस्क्यू टीमें और मेडिकल स्टाफ तैनात किया है ताकि यात्रियों को किसी भी परेशानी में तुरंत राहत मिल सके। रास्तों में जगह जगह मुफ्त लंगर लगे हैं। टेंट में ठहरने, खाने की व्यवस्था है। यहां तय दामों पर हर चीज उपलब्ध है। बेस कैंप सिंहगाड में कई तरह के स्टॉल, दुकानें सजी हैं। इनमें प्रसाद, श्रीखंड महादेव की तस्वीरें, लॉकेट, पूजा-पाठ की सामग्री, छाते, डंडे, टॉर्च और स्थानीय अर्ली वैरायटी का सेब भी बिक रहा है। इससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है।

शीतलहर की चपेट में हिमाचल के कई जिले, राज्य में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार
फिर बिगड़ेगा माैसम, प्रदेश में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, कोहरे का भी अलर्ट
पैरोल पर बाहर आए कैदी ने अपनी ही मौत की झूठी कहानी रच पुलिस को कई सालों तक दिया चकमा, ऐसे पकड़ा
बर्फबारी से ऊपरी शिमला के लिए सुबह प्रभावित रही आवाजाही, इस दिन से फिर बिगड़ेगा माैसम
हिमाचल में मार्च में होंगी तीसरी, पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं, शेड्यूल तय; सरकार को भेजा
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया HAS का रिजल्ट, 20 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी