दिनांक 20 जुलाई 2024 को पी एन एन एम गीता आदर्श विद्यालय में अंग्रेजी सप्ताह कार्निवल के अंतर्गत विभिन्न क्रियाकलापों का समापन हो गया । दिनांक 15 जुलाई से 20 जुलाई तक विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. स्नेह शर्मा तथा सह प्रधानाचार्या श्रीमती पंपोश गुप्ता के परामर्शानुसार तथा सहयोग से कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के सदनानुसार चयनित विद्यार्थियों की अंग्रेजी कविता वाचन ,अंग्रेजी कहानी वाचन, अंग्रेजी शब्द खेल, स्पैल,एकसटैमपरी , अंग्रेज़ी भाषण तथा वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान श्री एल के बंसल, उप प्रधान श्री डी.न. गुप्ता, विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. स्नेह शर्मा,सह प्रधानाचार्या श्रीमती पंपोश गुप्ता, अध्यापक गण तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।कविता वाचन प्रतियोगिता में कृष्ण सदन से लोकेश शर्मा, कहानी वाचन में गीता सदन से हर्षद ,काव्यांश ,ध्रुव ,पुष्कर ;स्पेल बी में कृष्णा सदन से याचना ठाकुर ,सौरभ शर्मा ,वेदांत प्रताप सिंह ,गिरीश; वर्ड गेम में गीता सदन से अक्षय ,आयुष ,कुशल आनंद कौशिक ,सिद्धिमा ;भाषण प्रतियोगिता में अर्जुना सदन से आकांक्षा, वाद-विवाद प्रतियोगिता में एकलव्य सदन से राशि और वंशिका ,एक्सटेमपरी मे गीता सदन से अर्षिता विजयी रहे। विद्यालय के प्रधान एल के बंसल जी ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि विद्यार्थियों को भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए तथा अपनी मातृभाषा हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा में भी प्रवीण होना चाहिए ।विद्यालय की प्रधानाचार्या तथा सह प्रधानाचार्या ने अंग्रेजी विभाग के अध्यापकों की भूरि -भूरि प्रशंसा की।