हिमाचल प्रदेश के शिमला में नौटी खड्ड में नहाने गए छात्र की गुरुवार शाम डूबने से माैत हो गई। मृतक की पहचान कुश ठाकुर(20) पुत्र मनोज कुमार गांव हरथु अर्की के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक के साथियों से पूछताछ करने पर पता चला है कि 16 से 24 जुलाई तक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुन्नी में एनसीसी कैंप का आयोजन किया गया था। कैंप के समापन के बाद अधिकांश विद्यार्थी वापस अपने-अपने घरों को चले गए थे। लेकिन करीब 25 विद्यार्थी विभिन्न स्कूलों के कैंप में ही रुके थे। गुरुवार को कैंप प्रभारी सूबेदार श्याम लाल के पर्यवेक्षण में ये विद्यार्थी नौटी खड्ड स्थित चाबा में नहाने व कपड़े धोने गए थे। इस दौरान कुश की पानी में डूबने से माैत हो गई। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है। युवक को एनसीसी कैंप प्रभारी व साथियों की ओर से पानी से बाहर निकालकर तत्काल ईलाज के लिए सुन्नी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।