मेडिकल कॉलेज नेरचौक में रविवार को कोरोना संक्रमित दो लोगों ने दम तोड़ दिया। इसमें एक बुजुर्ग हमीरपुर निवासी जबकि एक युवक कुल्लू का रहने वाला है। वहीं जोनल अस्पताल की महिला डॉक्टर समेत जिले में रविवार को 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार हमीरपुर के शिवनगर निवासी 81 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग को बीते 15 अक्तूबर को हमीरपुर से मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया था।
Trending Videos
बुजुर्ग की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे 16 अक्तूबर से वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन बुजुर्ग ने रविवार शाम करीब साढे़ पांच बजे दम तोड़ दिया। कुल्लू के शाढ़ाबाई निवासी 33 वर्षीय युवक जो कोरोना पॉजिटिव था, को कुल्लू से नेरचौक के लिए रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। युवक को कई दिनों से पीलिया, स्टोन की समस्या थी। जिले में डॉक्टर समेत 46 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 39 आरटी-पीसीआर जबकि 7 रैपिड एंटीजन टेस्ट से पॉजिटिव आए हैं। संक्रमितों में एक महिला डॉक्टर जोनल अस्पताल मंडी में कार्यरत है।
पॉजिटिव मामलों में अधिकांश मंडी शहर, जेल रोड, जवाहर नगर, सुहड़ा मोहल्ला, लडभड़ोल, सुंदरनगर, बल्ह, पधर, जंजैहली, सरकाघाट और एसपी कार्यालय से एक महिला और पुरुष कांस्टेबल शामिल हैं। मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एसएस डॉ. जीवानंद चौहान ने दो कोरोना संक्रमितों की मौत सहित 46 नए मामले आने की पुष्टि की है। सोलन की 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की पीजीआई चंडीगढ़ मे मौत हुई है। प्रदेश में रविवार को 174 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। मंडी में 46, शिमला 34, कांगड़ा 20, हमीरपुर में 17, कुल्लू 14, ऊना 12, बिलासपुर 9, सोलन-सिरमौर 7-7, चंबा में 8 मामले आए हैं।