हिमाचल प्रदेश में बुधवार को सेवानिवृत्त डीआईजी समेत सात कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। कोविड अस्पताल नेरचौक में सेवानिवृत्त डीआईजी आरएस नेगी समेत चार संक्रमितों की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं जिले से 33 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। 67 साल के नेगी कुल्लू के भुंतर के कलेहली गांव के रहने वाले थे। इसके अलावा मंडी के जेल रोड निवासी 72 वर्षीय महिला और साई साईगलू कोटली के 80 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
चंबा के मेहला निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति की मेडिकल कॉलेज चंबा मे कोरोना से मौत हुई है। पालमपुर के 62 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने टांडा अस्पताल में दम तोड़ दिया। हमीरपुर जिले में नादौन के धनेटा में 45 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई। वहीं, प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 399 नए मामले आए हैं। कांगड़ा 91, मंडी 85, चंबा 30, बिलासपुर 31, कुल्लू 35, सोलन 34, ऊना 31, शिमला 27, हमीरपुर 24, सिरमौर 6 और किन्नौर में 5 नए केस आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 53392 पहुंच गया है। 4629 सक्रिय मामले हैं। 47834 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। अब तक 882 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

शीतलहर की चपेट में हिमाचल के कई जिले, राज्य में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार
फिर बिगड़ेगा माैसम, प्रदेश में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, कोहरे का भी अलर्ट
पैरोल पर बाहर आए कैदी ने अपनी ही मौत की झूठी कहानी रच पुलिस को कई सालों तक दिया चकमा, ऐसे पकड़ा
बर्फबारी से ऊपरी शिमला के लिए सुबह प्रभावित रही आवाजाही, इस दिन से फिर बिगड़ेगा माैसम
हिमाचल में मार्च में होंगी तीसरी, पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं, शेड्यूल तय; सरकार को भेजा
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया HAS का रिजल्ट, 20 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी