ललितपुर। जिले में तीन से 12 फरवरी तक इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किए हैं।
इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक विषयों के निर्धारित पूर्णांक में से पचास प्रतिशत अंक आंतरिक परीक्षक द्वारा व बाकी अंक बाह्य परीक्षक द्वारा दिए जाएंगे। इसी प्रकार व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए प्रयोगात्मक परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जाएंगे। उन विद्यालयों से संबंधित विषयों के अध्यापक द्वारा पचास प्रतिशत अंक आंतरिक मूल्यांकन व्यवस्था के अंतर्गत प्रदान किए जाएंगे। शेष अंक बाह्य परीक्षक द्वारा दिए जाएंगे। इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु पंजीकृत समस्त संस्थागत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की अनिवार्य विषय खेल एवं शारीरिक शिक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर प्रधानाचार्य द्वारा आयोजित करायी जाएगी। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं गत वर्ष की भांति विद्यालय पर आंतरिक मूल्यांकन प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर आयोजित कराई जाएगी। हाईस्कूल व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने अग्रसारण केन्द्र पर प्रधानाचार्य से सम्पर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा सम्मिलित हो सकेंगे। इस दौरान कोविड-19 से बचाव की समस्त गाइडलाइन को अपनाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक रामशंकर का कहना है कि परीक्षाओं से संबंधित रिकार्ड प्रधानाचार्यों को सुरक्षित रखना होगा।