सोलन-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर शोघी में आशियाना रेस्तरां के पास एक बाइक निजी बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक बस के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
राष्ट्रीय उच्च मार्ग शोघी के पास बस और बाइक की भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान राजेश कुमार (20) पुत्र कुमंदन सिंह, गांव घटाधार, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर निवासी के रूप में हुई है। घायल कृपाराम का अस्पताल में उपचार चल रहा है। दोनों आपस में मामा भांजा लगते हैं। सुबह 10.55 बजे हुए हादसे में भांजे की मौत हुई है।
पुलिस के मुताबिक सोलन-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर शोघी में आशियाना रेस्तरां के पास एक बाइक निजी बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक बस के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस बीच घायल व्यक्ति को सीएचसी शोघी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे आईजीएमसी रेफर किया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक घायल कृपाराम भांजे राजेश के साथ मोटरसाइकिल पर शिमला की तरफ आ रहा था। मोटरसाइकिल को कृपाराम चला रहा था जबकि राजेश पीछे बैठा था। हादसे में भांजे ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी है। रविवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। डीएसपी कमल किशोर वर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। मामले की तफ्तीश जारी है।

शीतलहर की चपेट में हिमाचल के कई जिले, राज्य में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार
फिर बिगड़ेगा माैसम, प्रदेश में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, कोहरे का भी अलर्ट
पैरोल पर बाहर आए कैदी ने अपनी ही मौत की झूठी कहानी रच पुलिस को कई सालों तक दिया चकमा, ऐसे पकड़ा
बर्फबारी से ऊपरी शिमला के लिए सुबह प्रभावित रही आवाजाही, इस दिन से फिर बिगड़ेगा माैसम
हिमाचल में मार्च में होंगी तीसरी, पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं, शेड्यूल तय; सरकार को भेजा
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया HAS का रिजल्ट, 20 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी