जिलाधिकारी अमित बंसल के आदेश पर कोपागंज नगर पंचायत बोर्ड की बैठक शुक्रवार कार्यालय के सभागार में हुई। इसमें विपक्षी सभासदों ने जलजमाव, कस्बे में कोई कार्य न कराने और पंजीकृत ठेकेदार से काम न कराने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। किसी तरह प्रस्तावित कस्बा के भातकोल मोड़ पर बाल विकास परियोजना अधिकारी का कार्यालय का निर्माण कराने का प्रस्ताव पास हुआ। कस्बा के भातकोल मोड़ पर बनने वाले बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय के संबंध में डीएम अमित बंसल के आदेश पर नगर पंचायत बोर्ड की बैठक शुकवार को सुबह नगर पंचायत के सभागार में प्रारंभ हुई।
बैठक के प्रारंभ होते ही विपक्षी सभासदों ने कस्बा ने विकास कार्य न कराने, जलजमाव आदि कई समस्याओं को लेकर हंगामा करना प्रारंभ कर दिया। वाजीदपुरा के सभासद अरशद ने कस्बा की समस्याओं को उठाया। जिसका नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हेलाल अहमद अंसारी ने जोरदार तरीके से जवाब देते हुए विपक्षियों सभासदों की बोलती बंद कर दिया।
अनियमितता के आरोप पर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि कोई भी सभासद कराए गए कार्यों में कोई अनियमितता साबित कर देगा तो वे नगर पंचायत की अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे। विपक्षी सभासदों ने विस्तार के अंतर्गत आए गांवों में कराए गए कार्यों का विरोध किया। हकीमपुरा वार्ड नौ के सभासद शमसाद ने विरोध करते हुए कहा कि कस्बा में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं और नए जुड़े गांवों में काम नहीं कराया जा रहा है। इस बात का जबाब देते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि जहां जरूरत और काम करना जरूरी होगा वहां पहले काम कराया जा रहा है।
गांवों में कराए गए कार्यों की अत्यधिक जरूरत थी इसलिए काम कराया जा रहा है। साथ ही सभासदों ने पंजीकृत ठेकेदारो से काम कराने की मांग किया गया। अंत मे बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय निर्माण के लिए प्रस्ताव पास हुआ। बैठक में ईओ जय प्रकाश यादव, सभासद साकिम बिन हेलाल, सरफराज, नइम, विनय गुप्ता, मनोज सोनकर, सुभाष चंद गुप्ता, काशीनाथ वर्मा आदि मौजूद थे।
सभासद ने 24 घंटे के लिए मांगा नगर पंचायत चेयरमैन पद:
कोपागंज। कोपागंज नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में आयोजित नगर पंचायत बोर्ड की बैठक के दौरान हक़ीमपुरा के सभासद शमशाद ने अपने वार्ड में 14 वर्षों से काम नहीं कराने का आरोप लगाया। उन्होंने सभी कार्य को करने के लिए 24 घंटे के लिए चैयरमैन पद की इच्छा जाहिर की। जिसका जवाब देते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि ने स्वेच्छा से 24 घंटे के लिए चैयरमैन पद देने की बात करते हुए कुर्सी छोड़कर हट गए लेकिन बाद में सभासद शमशाद ने पद लेने से इंकार कर दिया।