प्रियंका की परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली से मात्र दो दिन पहले कांग्रेस पार्षदों ने मेयर और डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर पार्टी को झटका दे दिया है। विधानसभा चुनाव को लेकर सोलन में प्रियंका रैली करवाकर चुनावी बिगुल फूंकने की कांग्रेस की तैयारियों के बीच पार्टी की बगावत भी सामने आ गई है। प्रियंका की रैली से पहले सोलन नगर निगम के चार कांग्रेस पार्षदों ने बगावत कर दी है। प्रियंका की परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली से मात्र दो दिन पहले कांग्रेस पार्षदों ने मेयर और डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर पार्टी को झटका दे दिया है। वहीं, पार्टी के भीतर की गुटबाजी भी सामने आ गई है।
उधर, प्रियंका की परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं मीडिया प्रभारी अलका लांबा, तजेंद्र पाल बिट्टू के साथ राजेंद्र राणा और प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह बुधवार को सोलन पहुंचे थे। कांग्रेस के दिग्गज नेता एक ओर प्रेस कॉन्फ्रेंस और ठोडो मैदान में जायजा लेने में व्यस्त थे तो दूसरी ओर उनके पार्षद उनके खिलाफ बगावत कर रहे थे। हालांकि, नगर निगम सोलन में बगावती सुर काफी समय से सुलग रहे थे, लेकिन इनमें हवा देने का काम भाजपा ने किया है।
दो दिन पहले तक स्थानीय विधायक डॉ. धनीराम शांडिल सोलन में डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर बैठकें कर रहे थे। दावा किया जा रहा था कि दो से तीन दिन में डिप्टी मेयर का चयन कर लिया जाएगा, मगर पार्षदों के बगावती सुरों ने मेयर की कुर्सी भी हिला दी है। नगर निगम सोलन में कांग्रेस शुरू से वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नगर निगम में इस बगावत का असर विधानसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है।