सप्ताह के भीतर सीबीआई के अधिकारी हिमाचल में दस्तक दे सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि सीबीआई पहले पेपर खरीदने वालों और फिर बेचने वालों से पूछताछ करेगी। हिमाचल में पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी (विशेष जांच दल) ने सीबीआई चंडीगढ़ कार्यालय में जांच के सभी दस्तावेज सौंप दिए हैं। एसआईटी ने स्वयं चंडीगढ़ जाकर यह दस्तावेज दिए हैं। सीबीआई इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। अब सप्ताह के भीतर सीबीआई के अधिकारी हिमाचल में दस्तक दे सकते हैं। पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान पुलिस कांस्टेबल का पेपर लीक हुआ था।
पूर्व सरकार के निर्देश के चलते पुलिस मुख्यालय की ओर से यह मामला सीबीआई को सौंपा गया है। अभी सीबीआई को ओर से ईमेल और व्हाट्स ऐप के माध्यम से जानकारी ली जा रही थी। पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में चंडीगढ़ में दो एफ आईआर दर्ज होने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने विशेष जांच दल (एसआईटी) और सीआईडी से पूरा रिकॉर्ड मांग लिया था। सीबीआई की ओर से इस मामले में नए सिरे से जांच की जा रही है।
सूत्र बताते हैं कि सीबीआई पहले पेपर खरीदने वालों और फिर बेचने वालों से पूछताछ करेगी। इधर, पुलिस एसआईटी ने इस मामले में अब तक 253 आरोपियों की गिरफ्तारियां कर चुकी है। इनमें 27 आरोपी राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के हैं। सीबीआई ने इस मामले की जांच करने के लिए दो टीमें बनाई हैं। ये टीमें हिमाचल आकर कांगड़ा, मंडी और सोलन में डेरा डालेंगी। जांच टीमें आरोपियों से पूछताछ करेगी।
इसके बाद स्क्रीनिंग और प्रिंटिंग दोनों कमेटियों के पुलिस अधिकारियों को अलग – अलग पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने बीते 27 मार्च को पुलिस कांस्टेबल के 1,334 पदों के लिए परीक्षा ली थी। इसके लिए 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें 69,405 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परिणाम 5 अप्रैल को घोषित हुआ था। 6 मई को ही पुलिस ने कांगड़ा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।