शिमला प्रदेश में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय होगा और आगामी दो दिनों के लिए भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही जिला सिरमौर व किन्नौर में भूस्खलन और बाढ़ आने की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार और शुक्रवार को कहीं-कहीं पर भारी वर्षा, मेघ गर्जन और बिजली गिरने की संभावनाएं है, जबकि 14 सितम्बर से मौसम साफ रहेगा और कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा हो सकती है।
13 सितम्बर को सिरमौर, सोलन, शिमला, बिलासपुर, किन्नौर व आसपास के इलाकों में भारी बारिश, जबकि मंडी, कांगड़ा, ऊना व हमीरपुर में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान जताया गया है। बुधवार को यैलो अलर्ट के बीच में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हुई है, जिसमें मनाली में 3, कल्पा में 4, सोलन में 1.4, बिलासपुर में 0.5, चंबा में 1, डलहौजी में 2 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर मौसम हल्के बादलों वाला रहा और धूप खिली।