कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर पेपर लीक मामले में 22 शिकायतों में से 6 की जांच पूरी होने के बाद एफआईआर दर्ज हो चुकी है। अब 16 पोस्ट कोड की भर्तियों में धांधलियों का अंदेशा होने पर एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर पेपर लीक मामले में 22 शिकायतों में से 6 की जांच पूरी होने के बाद एफआईआर दर्ज हो चुकी है। अब 16 पोस्ट कोड की भर्तियों में धांधलियों का अंदेशा होने पर एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। इनमें पोस्ट कोड 817 जेओए आईटी, पोस्ट कोड 962 क्लर्क, पोस्ट कोड 970 जेई सिविल, पोस्ट कोड 903 जेओए आईटी, पोस्ट कोड 919 भाषा अध्यापक, पोस्ट कोड 915 सहायक अधीक्षक जेल एवं कल्याण अधिकारी, पोस्ट कोड 977 मार्केटिंग सुपरवाइजर, पोस्ट कोड 988 ऑक्शन रिकॉर्डर, पोस्ट कोड 978 मस्त्य अधिकारी, पोस्ट कोड 971 लाइनमैन, पोस्ट कोड 916 फायरमैन, पोस्ट कोड 881 जेई मेकेनिकल, पोस्ट कोड 794 टीजीटी नॉन मेडिकल, पोस्ट कोड 886 जेओए अकाउंट्स और पोस्ट कोड 825 जेई मेकेनिकल भर्ती परीक्षा शामिल है। एसआईटी को इसको लेकर शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इसकी जांच शुरू की गई है।