सोलन। डिग्री कॉलेज सोलन में प्रोफेसर की ओर से थप्पड़ मारने के आरोप में विद्यार्थियों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर परिसर में जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया। मामला मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे का बताया जा रहा है। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रशासन की ओर से मौके पर आए तहसीलदार को एक शिकायत पत्र भी सौंपा। इसमें प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई कर निष्कासित करने की मांग उठाई।
जानकारी के अनुसार प्रथम वर्ष के छात्र ने आरोप लगाया कि कक्षा में हाजिरी को लेकर प्रोफेसर ने थप्पड़ जड़ दिए। विद्यार्थियों ने अपनी कक्षाओं का बहिष्कार कर नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान संबंधित कक्षाओं के अन्य विद्यार्थियों ने भी प्रोफेसर पर कई आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रोफेसर विद्यार्थियों को उनके समुदाय को लेकर टिप्पणी करता है। छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करता है। विद्यार्थियों ने मांग उठाई कि प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने प्रोफेसर और छात्रों को बुलाकर दोनों का पक्ष सुना। उन्होंने मौके पर प्रोफेसर को माफी मांगने के लिए कहा और छात्रों को भी हिदायत दी कि शिक्षण संस्थान में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखें। यदि कोई बात हो तो प्रशासन को इसकी शिकायत दें जिसके बाद छात्र शांत हुए। वहीं डिग्री कॉलेज सोलन के कार्यकारी प्राचार्य डिग्री कॉलेज सोलन ललित गुलेरिया ने बताया कि प्रोफेसर के खिलाफ कॉलेज में छात्रों ने हंगामा किया । इसके बाद इसकी सूचना पुलिस और स्थानीय प्रशासन को दी गई। प्रोफेसर के माफी मांगने के बाद मामला शांत हो गया। धर, तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनयाल ने बताया कि उपायुक्त के आदेशों के बाद मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों की बात सुनी। इसके बाद दोनों पक्षों का समझौता करवा दिया गया है। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को समझाया कि कॉलेज में शिक्षा का माहौल बनाए रखें। भविष्य में इसका ध्यान रखा जाए कि इस तरह की घटना न हो।