कथित सरकारी पैसों के दुरुपयोग के बारे में विजिलेंस विभाग को शिकायत पत्र भेजा
पंचायत की प्रधान बोलीं सभी आरोप बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। ग्राम पंचायत माजरा के उपप्रधान व वार्ड सदस्यों ने विकास योजना कार्यों में अनियमितताएं बरतने पर सवाल उठाए हैं। जनप्रतिनिधियों ने पंचायत के आधा दर्जन कार्यों में खर्च बजट, ठेकेदार को जारी पेमेंट और पंचायत रजिस्टर पर हस्ताक्षर की जांच मांगी है।
इसके लिए उन्होंने विजिलेंस विभाग को भी शिकायत पत्र भेजा है। वहीं ग्राम पंचायत प्रधान दीपिका खंंडूजा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित बताया है।
ग्राम माजरा पंचायत के उपप्रधान अनूप अग्रवाल, वार्ड सदस्य नीरज बंसल, विवेक गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, साजिदा परवीन, ऊषा देवी ने कहा कि विजिलेंस विभाग, जिला पंचायत अधिकारी और उपायुक्त सिरमौर को दी शिकायत में 23 मार्च 2023 को ग्राम सभा रजिस्टर पर हुए लोगों के हस्ताक्षर की जांच मांगी है।
उन्होंने सवाल उठाया कि पंचायत के विकास कार्यों में पिछली पंचायत के कार्यकाल का बचा करीब 20.5 लाख रुपये कहां है। शिकायतकर्ताओं ने पंचायत के प्रवेश द्वार पर 3.5 लाख, श्मशान घाट कार्य पर 5 लाख, वाटर कूलर पर 1 लाख, सीमेंटेड बैंच पर 3 लाख, एचपी स्टेट सिविल सप्लाई 37,858 और स्ट्रीट लाइट पर 3 लाख के कार्यों की निष्पक्ष जांच की मांग रखी है।