माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के आठ जिलों के कई भागों में पांच दिनों तक लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच सोमवार दोपहर बाद कई जिलों में राहत की फुहारें बरसीं। शिमला सहित धर्मशाला व मंडी में भी हल्की बारिश हुई। कांगड़ा जिले के रक्कड़ क्षेत्र में कुछ देर के लिए झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के आठ जिलों के कई भागों में पांच दिनों तक लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। 15 मई से रोजाना प्रदेश के अधिकतम तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी होती जा रही है। प्रदेश में 26 मई तक चटक धूप खिलने का पूर्वानुमान है। उधर, भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों की टाइमिंग में आवश्यकतानुसार बदलाव के निर्देश दिए हैं।
जिला कांगड़ा में अब सभी स्कूल सुबह 7:30 बजे खुलेंगे और दोपहर 1:00 छुट्टी होगी। इस संबंध में डीसी कांगड़ा की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। निदेशालय ने विद्यार्थियों को स्कूल के समय के दौरान अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखने के लिए पीने के पानी के दो अतिरिक्त ब्रेक देने की सलाह दी है। उपनिदेशकों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे बदली हुई समयसारणी के बारे में तुरंत निदेशालय को सूचित करें। सोलन जिले में भी भीषण गर्मी को देखते हुए ग्र्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों की समय सारणी में बदलाव कर दिया है। पहली से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों में सुबह 7:30 से दोपहर 1:30 बजे तक कक्षाएं चलेंगी। इससे पहले सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक स्कूल चल रहे थे। जिला शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिए हैं।
बिलासपुर में भी बदला स्कूल खुलने का समय
बिलासपुर में भी भीषण गर्मी के चलते राजकीय और निजी स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय में बदलाव किया गया है। अब स्कूल सुबह 8:00 बजे खुलेंगे। स्कूलों में दोपहर 2:00 बजे छुट्टी हो जाएगी। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने इसकी अधिसूचना जारी की हैं । नई व्यवस्था मंगलवार से लागू होगी। साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी बिलासपुर को विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुविधा के लिए बस के समय को पुनर्निर्धारित करने का अनुरोध भी किया गया है। डीएवी स्कूल बिलासपुर में तीसरी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की कक्षाएं सुबह 8:00 बजे लगेंगी नर्सरी से दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों की कक्षाएं 9:00 बजे लगेंगी। नर्सरी से चौथी कक्षा के बच्चों की दोपहर 12:30 बजे छुट्टी होगी। पांचवीं से 12वीं के बच्चों को दोपहर 1:30 बजे छुट्टी होगी।
ऊना जिले में 21-22 मई को बंद रहेंगे सभी प्राइमरी व प्री-प्राइमरी स्कूल
ऊना जिले में हीटवेव के प्रचंड प्रकोप से नौनिहालों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने 21 और 22 मई को सभी प्राइमरी व प्री-प्राइमरी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। जिला दंडाधिकारी डीसी जतिन लाल ने इसे लेकर आदेश जारी किए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों तथा संस्थान प्रमुखों को इन आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित बनाने को कहा है। जतिन लाल ने कहा कि जिले के विभिन्न हिस्से हीटवेव से प्रभावित हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने भी आगे एक-दो दिन और भीषण गर्मी का अनुमान लगाया है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
मंडी जिले में सुबह 8:00 बजे खुलेंगे स्कूल
वहीं डीसी अपूर्व देवगन ने बताया कि मंडी जिला के बालीचौकी, थुनाग व गोहर उपमंडल सहित उपमंडल सुंदरनगर की निहरी तहसील के क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूलों को छोड़कर जिला के अन्य सभी उपमंडलों में स्कूलों में खुलने व बंद होने के समय में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में स्कूल सुबह 8:00 बजे खुलेंगे जबकि,दोपहर बाद 1:30 बजे स्कूल बंद होंगे। उन्होंने प्रारंभिक व उच्च शिक्षा उप निदेशक तथा संबंधित एसडीएम को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं । यह आदेश राजकीय व निजी स्कूलों पर तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं।
इन जिलों के लिए हीटवेव का अलर्ट
माैसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा और मंडी, कुल्लू जिले में अगले 4 से 5 दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर हीटवेव(लू)चलने का अलर्ट जारी किया है। जबकि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन (नालागढ़, बद्दी, परवाणू), सिरमौर (धौलाकुआं, पांवटा साहिब) और कांगड़ा (गगल, नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर, देहरा, जसवां) में भीषण लू चलने का पूर्वानुमान है। राज्य में औसत अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। इस अवधि के दौरान यह सामान्य से काफी अधिक रहने की संभावना है। आज कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
कहां कितना अधिकतम तापमान
शिमला 27.3
सुंदरनगर 38.5
भुंतर 35.5
धर्मशाला 35.9
ऊना 43.0
बिलासपुर 42
नाहन 37.0
सोलन 34.0
मनाली 26.0
कांगड़ा 39.6
मंडी 37.2
हमीरपुर 36.5
चंबा 37.1
धाैलाकुआं 39.0
बरठीं 39.4
नेरी 43.9
बजाैरा 35.9
कहां कितना न्यूनतम तापमान
सोमवार को शिमला में न्यूनतम तापमान 19.2, सुंदरनगर 19.0, भुंतर 14.6, कल्पा 9.8, धर्मशाला 23.9, ऊना 21.4 , नाहन 21.1, केलांग 5.4, पालमपुर 22.5, सोलन 18.6, मनाली 12.1, कांगड़ा 21.8, मंडी 19.2, बिलासपुर 21.0, हमीरपुर 19.5, चंबा 16.9, डलहाैजी 19.4, जुब्बड़हट्टी 22.6, कुफरी 16.8, रिकांगपिओ 13.0, धाैलाकुआं 22.3, कसाैली 22.8, पांवटा साहिब 28.0, देहरागोपीपुर 25.0, ताबो 9.0, मशोबरा 18.0, नेरी 26.7, सैंज 16.2 और बजाैरा में 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
बढ़ती गर्मी के चलते स्कूलों में घटी प्रार्थना सभा की अवधि
प्रदेश में बढ़ती गर्मी के चलते स्कूलों में प्रार्थना सभा की अवधि को घटा दिया गया है। शिक्षा निदेशालय ने दस से पंद्रह मिनट में प्रार्थना सभा की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी किए हैं। बच्चों को भरी धूप के चलते स्कूलों में आने-जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह प्रार्थना सभा के दौरान भी कई बच्चे गर्मी के कारण चक्कर खाकर बेहोश हो रहे हैं। ऐसे में शिक्षा निदेशालय ने जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर प्रार्थना सभा का समय कम करने के निर्देश दिए हैं। खुले मैदान में प्रार्थना सभा करने की जगह कक्षाओं में ही रहकर प्रार्थना करने को कहा गया है।