बिलासपुर में रविवार को एक ही परिवार के पांच लोगों समेत प्रदेश में 19 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। कांगड़ा मे 4, शिमला-सोलन-चंबा में 1-1 पॉजिटिव आया है। कांगड़ा में 17 मरीज कोरोना मुक्त भी हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिलासपुर में दिल्ली से लौटे पांचों संक्रमित घुमारवीं में संस्थागत क्वारंटीन हैं। इनमें से एक सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आई थी। रविवार को उसके परिवार जब इनके सैंपल रिपीट किए गए तो सभी सदस्य पॉजिटिव पाए गए।
इनमें दो पुरुष, एक महिला और 10 व 2 वर्ष की उम्र के दो बच्चे शामिल हैं। इनको कोविड केयर सेंटर चांदपुर शिफ्ट किया जा रहा है। ऊना में बंगाणा के बौट में पहले से संक्रमित पूर्व सैनिक की दो बेटियां, पत्नी और 90 साल की बुजुर्ग मां, एक बसदेहड़ा, मरवाड़ी में 17 साल का युवक और एक ऊना के भैरा में एक महिला पॉजिटिव निकला।
कांगड़ा जिले के बनूरी में गुरुग्राम से लौटी युवती, बढलठोर का दिल्ली से लौटा बुजुर्ग दंपती और दिल्ली से लौटी पासू की युवती भी पॉजिटिव निकली है। वहीं सोलन के बीबीएन में भी एक संक्रमित पाया गया है, जबकि एक चंबा जिले के भटियात का युवक कोरोना पॉजिटिव निकला।
इसके अलावा कांगड़ा जिले के नूरपुर में पिता और उसका 9 साल का बेटा, एक युवक शगूर में, एक बैजनाथ, एक मंधोल, एक बैजनाथ के टैलसन में कोरोना मुक्त हुआ है।
उधर हादसे में घायल दिल्ली के युवक की आईजीएमसी शिमला में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद लिए गए सैंपल में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। उसके साथ आया एक और युवक पॉजिटिव निकला है, जो आईजीएमसी में भर्ती है।