सीएम ने कहा कि सिर्फ सराज का विकास हुआ है, यह राग अलापना कांग्रेस भूल जाए। हर हलके में जाकर कांग्रेस विकास कार्यों का सर्वे करवा ले।
गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के सरोआ में शनिवार को आयोजित जनसभा में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में उप चुनावों की घोषणा कभी भी हो सकती है। पार्टी कार्यकर्ताओं और सहयोगियों को तैयार रहने की जरूरत है। जो बढ़त पार्टी को पिछले चुनावों में मिली थी, उसे आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को तुरंत जुट जाना होगा।
सीएम ने कहा कि सिर्फ सराज का विकास हुआ है, यह राग अलापना कांग्रेस भूल जाए। हर हलके में जाकर कांग्रेस विकास कार्यों का सर्वे करवा ले। कांग्रेस सहयोग तो दूर उल्टा विकास में रोड़ा अटकाने का काम करती रही है। दिवंगत वीरभद्र सिंह उनके बारे में तारीफ करते थे तो अनेक कांग्रेस नेताओं को खूब तकलीफ होती थी। सीएम ने कहा कि मेरा काम करने का सरल और शांत स्वभाव है, लेकिन इसे विरोधी कमजोरी न समझें। इस दौरान उन्होंने सराज में करोड़ों के शिलान्यास और लोकार्पण भी किए।
विपक्ष को नहीं मिला मुद्दा
जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार के साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में विपक्षी दल को एक भी मुद्दा नहीं मिल पाया। विपक्षी नेता आज सिर्फ कहने के लिए ही कह रहे हैं। कोई भी शख्स सरकार या किसी भी नेता पर उंगली नहीं उठा सकता। पूर्व में सरकारें बनने के चार-छह महीनों के भीतर ही मुद्दों की भरमार लग जाती थी फिर चाहे वह कांग्रेस की सरकार रही हो या भाजपा की।

शीतलहर की चपेट में हिमाचल के कई जिले, राज्य में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार
फिर बिगड़ेगा माैसम, प्रदेश में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, कोहरे का भी अलर्ट
पैरोल पर बाहर आए कैदी ने अपनी ही मौत की झूठी कहानी रच पुलिस को कई सालों तक दिया चकमा, ऐसे पकड़ा
बर्फबारी से ऊपरी शिमला के लिए सुबह प्रभावित रही आवाजाही, इस दिन से फिर बिगड़ेगा माैसम
हिमाचल में मार्च में होंगी तीसरी, पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं, शेड्यूल तय; सरकार को भेजा
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया HAS का रिजल्ट, 20 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी