कैमरे की निगरानी में होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा बिजनौर। शिक्षक पात्रता परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। डीएम उमेश मिश्रा ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर परीक्षा से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली है। डीएम ने अधिकारियों को शिक्षक पात्रता परीक्षा अर्थात टीईटी में सख्ती रखने की हिदायत दी है।
शिक्षक पात्रता परीक्षा अर्थात टीईटी चार दिन बाद 28 नवंबर रविवार को है। डीआईओएस राजेश कुमार ने बैठक में बताया कि परीक्षा प्राथमिक व जूनियर स्तर की है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 27 तथा जूनियर हाईस्कूल स्तर परीक्षा के लिए 20 केंद्र है। पिछले साल के मुकाबले पांच केंद्र अधिक है। परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय से 20 किमी परिधि में है। प्राथमिक स्तर परीक्षा में 19,160 तथा जूनियर हाईस्कूल स्तर परीक्षा में 12,500 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
डीआईओएस ने परीक्षा को लेकर शासन से आए निर्देशों की बिंदुवार जानकारी दी। बताया कि हर केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेगा डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि यह शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए कि परीक्षा केंद्रों के आसपास कोई भी फोटो स्टेट या इलेक्ट्रानिक डिवाइस की दुकान नहीं खुले। अधिकारी परीक्षा में कतई ढील नहीं बरतें। बैठक में तहसीलों के एसडीएम, जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
प्रवेशपत्र पर अंकित पहचान पत्र ही मान्य
डीआईओएस राजेश कुमार ने बताया की अभ्यर्थियों को बिना पहचान पत्र परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। कहा कि अभ्यर्थी वहीं पहचान पत्र ही लेकर आए जो उन्होंने एडमिट कार्ड में लिखा है। इसके अतिरिक्त कोई पहचान पत्र मान्य नहीं होगा, साथ ही परीक्षार्थी को प्रशिक्षण पत्र या किसी भी सेमेस्टर का अंकपत्र की मूल कापी या वेबसाइट से डाउनलोड अंकपत्र की कापी जो रजिस्ट्रार या सक्षम अधिकारी से प्रमाणित हो, लानी है।