पर्यटन नगरी मनाली में भारी बारिश से वोल्वो बस स्टैंड में नाले का जलस्तर बढ़ने से पानी घुस गया। मनाली शहर के बीच से बहने वाले नाले का बहाव सड़क से होकर बस स्टैंड तक पहुंच गया। हिमाचल प्रदेश में जारी बारिश से बुधवार को दो नेशनल हाईवे समेत सात सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए ठप रहीं। 13 घर और 11 गोशालाएं भूस्खलन होने से क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रदेश भर में छह बिजली ट्रांसफार्मर और तीन पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। कांगड़ा जिला में मंगलवार रात और बुधवार को झमाझम बादल बरसे। मनाली बस स्टैंड पर खड़ी बसों में मलबा घुस गया। प्रदेश में बरसात से अभी तक 16,505 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सूबे में गुरुवार को भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। पर्यटन नगरी मनाली में भारी बारिश से वोल्वो बस स्टैंड में नाले का जलस्तर बढ़ने से पानी घुस गया।
मनाली शहर के बीच से बहने वाले नाले का बहाव सड़क से होकर बस स्टैंड तक पहुंच गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि पानी बसों के भीतर घुस गया। इससे निगम की बसों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं, मनाली-लेह मार्ग साउथ पोर्टल के समीप बारिश के कारण हुए भूस्खलन से घंटों बंद रहा। मंगलवार रात को हुई घटना के बाद मनाली-लेह मार्ग बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे तक यातायात के लिए बंद रहा। सड़क मार्ग पर पेड़, मलबा और पत्थर गिरने से वाहन आगे नहीं जा सके।
वाहनों को धुंधी के समीप ही रोका गया। लाहौल की ओर से मनाली आ रहे वाहनों को अटल टनल नोर्थ पोर्टल के पास रोका गया। बारिश से ब्यास नदी सहित सहायक नदी-नाले उफान पर हैं। चंबा जिला में भरमौर-पठानकोट हाईवे भूस्खलन से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया। एनएच को एक घंटे बाद बहाल किया गया। बुधवार को मंडी जिला में तीन, कुल्लू में दो और चंबा जिला में एक सड़क मार्ग बंद रहा। कुल्लू में छह और चंबा में एक बिजली ट्रांसफार्मर ठप होने से कई गांवों में बिजली सप्लाई ठप हो गई है। चंबा में दो और लाहौल स्पीति में एक पेयजल योजना भी प्रभावित चल रही है।
क्षेत्र बारिश (मिलीमीटर में)
नूरपुर 114
नगरोटा सूरियां 110
धर्मशाला 101
कांगड़ा 75
गुलेर 74
नादौन 39
मनाली 38
जोगिंद्रनगर 31
घुमारवीं 29
शिमला 15
तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
क्षेत्र अधिकतम न्यूनतम
ऊना 35.2 21.7
कांगड़ा 31.9 23.4
हमीरपुर 32.5 24.1
बिलासपुर 34.5 24.0
नाहन 29.9 24.1
धर्मशाला 29.0 20.2
कल्पा 22.0 14.5
शिमला 24.0 17.4