भराड़ी(बिलासपुर)। तहसील भराड़ी के भपराल गांव के विशाल ठाकुर(33) सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। विशाल ठाकुर शनिवार को देहरादून सेना अकादमी से पास आउट हुए। उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपनी माता माया देवी, पिता ब्रजेंद्र सिंह और पत्नी पूनम कुमारी को दिया है। लेफ्टिनेंट विशाल ठाकुर इससे पहले सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत थे, लेकिन अधिकारी के पद पर कार्य करना उनका सपना था। इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने सेना में हवलदार के पद पर कार्य करते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखी और आज लेफ्टिनेंट के पद पर पहुंच गए।
विशाल ठाकुर ने प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल भराड़ी से पूरी की। बारहवीं पास करने के बाद वर्ष 2004 में वह सेना में भर्ती हो गए। इसके बाद उन्होंने सेना से ही बीसीए की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद कमीशन पास करते हुए लेफ्टिनेंट बन गए। विशाल के पिता विजेंद्र सिंह सेना से सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। जबकि माता गृहणी हैं। विशाल के दादा भी सेना में सेवाएं दे चुके हैं। विशाल के छोटे भाई विनय कुमार भी सेना में कार्यरत हैं। विशाल की इस कामयाबी से इलाके में खुशी का माहौल है।

शीतलहर की चपेट में हिमाचल के कई जिले, राज्य में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार
फिर बिगड़ेगा माैसम, प्रदेश में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, कोहरे का भी अलर्ट
पैरोल पर बाहर आए कैदी ने अपनी ही मौत की झूठी कहानी रच पुलिस को कई सालों तक दिया चकमा, ऐसे पकड़ा
बर्फबारी से ऊपरी शिमला के लिए सुबह प्रभावित रही आवाजाही, इस दिन से फिर बिगड़ेगा माैसम
हिमाचल में मार्च में होंगी तीसरी, पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं, शेड्यूल तय; सरकार को भेजा
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया HAS का रिजल्ट, 20 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी