हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में सुंदरनगर-करसोग मार्ग पर एक टैक्सी जलकर राख हो गई। चालक ने इंजन से लपटें उठती देखी को वह फौरन कार को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और उससे बाहर निकल गया, लेकिन कार पूरी तरह से धू-धू कर जल गई। सुंदरनगर-करसोग मार्ग पर सोमवार रात एक चलती टैक्सी में अचानक आग लग गई। चालक ने जैसे ही इंजन से आग की लपटें उठती देखी तो तुरंत वाहन से उतर गया। इससे पहले वह आग बुझाने का प्रयास करता कार धू-धू कर जल गई। सौभाग्यवश कार में आगजनी के समय चालक के अलावा और कोई मौजूद नहीं था।
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर-करसोग मार्ग पर चांबी पंचायत से आगे जटटा का नाल के पास अचानक कार को आग लग गई। जब चालक ने इंजन से लपटें उठती देखी को वह फौरन कार को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और उससे बाहर निकल गया। हालांकि चालक ने कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वहां पर आग बुझाने के लिए कुछ भी नहीं था। जिसके कारण कार पूरी तरह से धू-धू कर जल गई।
टैक्सी मालिक विपिन कुमार शर्मा पुत्र स्व. सुरेंद्र शर्मा निवासी भोजपुर ने कार में आगजनी को लेकर थाना बीएसएल में रपट दर्ज कराई है। डीएसपी टैक्सी में आगजनी को लेकर रपट दर्ज भारत भूषण ने इसकी पुष्टि की है।
धर्मशाला के चैतड़ू में मटौर-बगली सड़क पर एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने पर ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को साइड में रोककर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और इस घटना में किसी भी प्रकार की हानि की सूचना नहीं है।

                        
                                    शीतलहर की चपेट में हिमाचल के कई जिले, राज्य में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार                                
                                    फिर बिगड़ेगा माैसम, प्रदेश में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, कोहरे का भी अलर्ट                                
                                    पैरोल पर बाहर आए कैदी ने अपनी ही मौत की झूठी कहानी रच पुलिस को कई सालों तक दिया चकमा, ऐसे पकड़ा                                
                                    बर्फबारी से ऊपरी शिमला के लिए सुबह प्रभावित रही आवाजाही, इस दिन से फिर बिगड़ेगा माैसम                                
                                    हिमाचल में मार्च में होंगी तीसरी, पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं, शेड्यूल तय; सरकार को भेजा                                
                                    हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया HAS का रिजल्ट, 20 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी