हिमाचल में पहली बार उद्योग पीएनजी से चलेंगे। पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) ने जिले में घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं के बाद एक ओर कदम आगे बढ़ाया है। इसमें जिले के उद्योगों को जोड़ने का सिलसिला शुरू हो चुका है। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने इस दिशा में प्रक्रिया को तेज कर दिया है। मैहतपुर औद्योगिक क्षेत्र के पांच उद्योग पीएनजी से अपना कार्य कर रहे हैं। आने वाले दिनों में बाथू बाथड़ी सहित टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र को भी इस सुविधा से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है। \
इसके लिए बीपीसीएल की ओर से पीएनजी कनेक्शन लेने के लिए संबंधित उद्योगों से आवेदन भी मांगे गए हैं। आने वाले समय में पीएनजी गैस से बल्क ड्रग पार्क जैसे बड़े प्रोजेक्ट को भी जोड़ा जाएगा। कुल मिलाकर उद्योगों को पीएनजी से जोड़ने के सिलसिले से जिले में बायलर युक्त और अन्य उद्योगों से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण मुक्त का सपना भी साकार होता दिख रहा है। कंपनी प्रबंधन भी बाथू बाथड़ी और टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के उर्जा संचालित उद्योगों में पीएनजी सुविधा दने के लिए पूरी तरह तैयार है। बाकायदा कंपनी की ओर से कई उद्योगों से इसके लिए संपर्क भी किया गया है