कार्मिक विभाग की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि दो वर्ष का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वाले कर्मचारी को उपलब्ध पद के आधार पर ही नियमित किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों, निगमों और बोर्डों में 31 मार्च 2024 तक दो वर्ष का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वालों को नियमित करने की तैयारी शुरू हो गई है। कार्मिक विभाग के निर्देशों के बाद अनुबंध कर्मचारियों का श्रेणीवार ब्योरा जुटाने में विभाग जुट गए हैं। कार्मिक विभाग की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि दो वर्ष का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वाले कर्मचारी को उपलब्ध पद के आधार पर ही नियमित किया जाएगा। नियमितीकरण के बाद प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में तबादला भी किया जा सकेगा। नियमित करने के लिए विभागीय स्तर पर एक कमेटी गठित होगी। यह कमेटी नियमित करने से पूर्व सभी आवश्यक दस्तावेजों को जांचेगी। नियमितीकरण की अधिसूचना जारी होने की तारीख से कर्मचारी को नियमित माना जाएगा।
20 मार्च तक मांगी जानकारी
इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने सोमवार को पत्र जारी कर जिला उपनिदेशकों से श्रेणीवार दो वर्ष का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वाले शिक्षकों और गैर शिक्षकों का रिकॉर्ड एकत्र करना शुरू कर दिया है। विभाग की ओर से इस बाबत एक फाॅरमेट भी भेजा गया है। 20 मार्च तक जानकारी शिक्षा निदेशालय में देने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार अन्य विभागों की ओर से भी रिकॉर्ड एकत्र करना शुरू कर दिया है।