
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर कथित हमले हमले और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वहीं, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से हस्तक्षेप की मांग की है। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने हो कथित हमलों और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर पीडीपी नेता ने एक पोस्ट कर लिखा है कि इन व्यापारियों को दस्तावेज पूरे होने के बावजूद बिलासपुर जिले में व्यापार करने से रोका जा रहा है और उन्हें धमकियां दी जा रही हैं।
पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस मुद्दे पर चिंता जाहिर करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से हस्तक्षेप करने की अपील की है। महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर लिखा है “हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में कश्मीरी शॉल विक्रेताओं को दक्षिणपंथी समूहों से उत्पीड़न, हमले और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है।
आगे लिखती हैं कि ”उचित दस्तावेजों के बावजूद, उन्हें व्यवसाय करने से रोका जा रहा है और बेदखल किया जा रहा है। यह तीसरी ऐसी घटना है, जो लक्षित हिंसा के चिंताजनक पैटर्न को उजागर करती है। कश्मीरियों को अलग-थलग करने की यह कोशिश उन्हें और अलग-थलग कर देगी। मैं उमर अब्दुल्ला और सुखविंद्र सिंह सुक्खू से आग्रह करती हूं कि वे हस्तक्षेप करें और इन व्यापारियों के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करें।”
कश्मीर के लोगों की शिकायत पर घुमारवीं थाना में मामला दर्ज
वहीं, कश्मीर के फेरी वालों को तंग करने के मामले में घुमारवीं पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। कश्मीर के इन फेरी वालों लोगों ने एसडीएम घुमारवीं को शिकायत पत्र दिया था। इस शिकायत पत्र के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। बता दें कि मामले को लेकर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे चुकी है।
शिकायत में करीब 20 कश्मीर के फेरी वालों ने बताया है कि घुमारवीं मे किराये के मकान मे रह रहे हैं। गांव-गांव में जाकर फेरी लगाने का काम करते हैं। उनका पंजीकरण घुमारवीं पुलिस थाना में हुआ है। बुधवार सुबह कुछ शरारती व्यक्तियों ने कहा कि यहां पर फेरी का यानि के कम्बल, ऊन्नी वस्त्र का कार्य नहीं कर सकते हैं। उन्हें डराया, धमकाया और गाली गलौज भी की। साथ ही कहा कि आज के बाद मत दिखाई देना नहीं तो पीट-पीट कर जान से खत्म कर देंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।