हिमाचल प्रदेश में 1817 नए कारोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। जबकि बीते दिन 1563 नए मामले आए थे। सक्रिय केसों का आंकड़ा 10553 पहुंच गया है। वहीं, 24 घंटों के दौरान 935 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 11361 लोगों के सैंपल लिए गए। हिमाचल प्रदेश में कोरोना सक्रिय केसों का आंकड़ा 10553 पहुंच गया है। शनिवार को डीसी सोलन और दर्जनों पुलिस कर्मियों समेत प्रदेश में 1817 नए कारोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। जबकि बीते दिन 1563 नए मामले आए थे। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना रफ्तार पकड़ने लगा है, जोकि चिंता का विषय बनता जा रहा है। कोरोना से मौतों का आंकड़ा 3872 पहुंच गया है। 24 घंटों के दौरान 935 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 11361 लोगों के सैंपल लिए गए। सोलन में डीसी, 12 पुलिस जवान, छह विद्युत कर्मी सहित पथ परिवहन निगम का परिचालक के कोविड टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने की है। वहीं कांगड़ा के पुलिस थाना डमटाल में छह जवान, मंडी में चार डॉक्टर व 12 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, बिलासपुर में पांच जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। हमीरपुर में तीन पुलिस जवान पॉजिटिव आए हैं। प्रदेश में कोरोना की तीसरे लहर के संक्रमण को रोकने के लिए पहले ही प्रदेश सरकार कदम उठाए हैं। प्रदेश में किशोरों को वैक्सीन और बुजुर्गों को बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है। इसके अलावा सरकारी दफ्तरों को हफ्ते में पांच दिन खोलने के आदेश लागू किए गए हैं।
किस जिले में कितने नए मामले
हिमाचल स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार शाम सात बजे जारी बुलेटिन के अनुसार बिलासपुर जिले में 108, चंबा 67 , हमीरपुर 108, कांगड़ा 339, किन्नौर 15, कुल्लू 82 , लाहौल-स्पीति 7 , मंडी 225 , शिमला 276, सिरमौर 120, सोलन 283 और ऊना में 187 नए मामले आए हैं।
कोरोना के चलते सालाना जोड़ मेला स्थगित
वहीं, ऊना के संतोषगढ़ में स्थानीय नगर परिषद में श्री गुरु रविदास मंदिर में होने वाले सालाना जोड़ मेले को कोविड की वजह से कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है। जोड़ मेला कमेटी ने 21, 22 जनवरी को होने वाला जोड़ मेला एवं घल्लु घारा दिवस जिले में चल रही कोविड बंदिशों के चलते स्थगित कर दिया है। अब जोड़ मेला अगले माह फरवरी में गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व के साथ मनाया जाएगा। रविदास सभा संतोषगढ़ ने सराय भवन में बैठक आयोजित की। बैठक में सभा के पदाधिकारियों ने जोड़ मेले को फिलहाल कुछ दिनों के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है। बैठक में जोड़ मेला के संयोजक गढ़शंकर के पूर्व विधायक शिंगारा राम सहूंगड़ा मुख्य रुप से पहुंचे। रविदास मंदिर सभा के प्रधान बलवीर सिंह बबलू व सचिव बलराम महे ने जिला व प्रदेश के भीतर चल रही कोविड परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी। इसमें धार्मिक कार्यक्रमों की बंदिशों का हवाला भी दिया गया। शिंगारा राम सहूंगड़ा ने कहा कि यह समाज कानून की पालना करने वाला समाज है। सभी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए 21 और 22 जनवरी के जोड़ मेले को स्थगित किया है। उन्होंने बताया कि आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर फरवरी में बैठक की जाएगी।
कांग्रेस आपदा प्रबंधन कमेटी ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
वहीं, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को कांग्रेस आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक में राहत कार्यों की वर्चुअल समीक्षा की। इसमें राहत कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिला और ब्लॉकों में भी राहत कमेटियों के का गठन करने के लिए कहा है। 16 जनवरी को कांग्रेस परवाणू में लोगों को जागरूक कर उन्हें मास्क, सैनिटाइजर और कंबल का वितरण करेगी। इसका जिम्मा प्रदेश इंटक अध्यक्ष हरदीप सिंह बावा को सौंपा है। प्रदेश कांग्रेस आपदा प्रबंधन कमेटी के समन्वयक हरिकृष्ण हिमराल ने जिलाध्यक्षों से ब्लॉक अध्यक्षों के साथ तालमेल बनाकर कोरोना प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करने को कहा है। इसकी दैनिक रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन को भेजनी होगी। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में गांधी हेल्पलाइन शुरू कर दी गई है। यह 24 घंटे लोगों की सहायता के लिए कार्य करेगी। कमेटी ने 01772650169 और 01772805522 हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।