भिवानी। रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध के चलते यूक्रेन में फंसे जिले के विद्यार्थियों के अभिभावक अपने आप को अकेला या असहाय महसूस न करें। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी उनके घर पहुंचे और हौसला बढ़ाया। जिला भिवानी से यूक्रेन में 52 विद्यार्थी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें से रूस और यूक्रेन में जंग छिड़ने से कुछ समय पहले और अब तक वहां से 21 विद्यार्थी अपने घर लौटकर आ चुके हैं। शेष को लाने के लिए भारत सरकार द्वारा हर संभव प्रयत्न किए जा रहे हैं।
इसी बीच उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे जिले से संबंध रखने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों से मिलने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। उपायुक्त के निर्देश पर एसडीएम भिवानी महेश कुमार, नगराधीश विजय कुमार यादव, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार, भिवानी के तहसीलदार रवींद्र मलिक और लोहारू के तहसीलदार जोधाराम, नायब तहसीलदार बवानीखेड़ा रोहित कौशिक व तोशाम के नायब तहसीलदार अशोक सांखला ने बुधवार देर रात तक अपने-अपने क्षेत्र के विद्यार्थियों के घर जाकर संपर्क साधा और उनके अभिभावकों को बताया कि न केवल भारत सरकार, बल्कि हरियाणा सरकार द्वारा भी यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों को भारत लाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा यूक्रेन से आ रहे विद्यार्थियों के लिए दिल्ली के हरियाणा भवन में व्यवस्था की है। इसी प्रकार से जिला प्रशासन द्वारा सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं।
विद्यार्थियों की ली जानकारी
एसडीएम भिवानी महेश कुमार शहर में तुषार पुत्र लक्ष्मण, नेहा पुत्री अश्विनी कुमार तथा नगराधीश विजय कुमार यादव कमलेश, नंदीश पुत्र मुरारी लाल, विपिन पुत्र अजय कुमार के घर पहुंचे और इनके परिजनों से बात की। तुषार युद्ध छिड़ने से पहले ही घर आ चुका है। नेहा फिलहाल रोमानिया में शरण लिए हुए है। इसी प्रकार कमलेश और नंदिश रोमानिया बार्डर बताई हैं। विपिन पोलैंड भारतीय दूतावास में है। नगराधीश ने बुधवार को शाम पांच बजकर 48 मिनट पर विपिन के अभिभावकों की मौजूदगी में उनसे फोन पर बात की उनकी सलामती की जानकारी ली। अधिकारियों ने यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन उनके साथ खड़ा है।
लघु सचिवालय में बनाया नियंत्रण कक्ष
रूस-रूक्रेन के बीच युद्ध के चलते जिला प्रशासन ने वहां पर रहे जिला के नागरिकों की मदद के लिए जिला मुख्यालय पर लघु सचिवालय के कमरा नंबर 105 में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया हुआ है। नागरिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9817887242 तथा दूरभाष नंबर 01664-256033 व टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया है, जिस नागरिक सहायता व जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।
हरसंभव मदद की जाएगी
यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों की हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी। प्रशासन निरंतर सरकार के संपर्क में हैं। प्रशासनिक अधिकारी यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के घर पर जाकर उनके परिजनों से मिले हैं और उनको हरियाणा सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी है। अधिकारी उन विद्यार्थियों के घर पर भी गए हैं, जो युद्ध होने से पहले ही आ चुके हैं। सभी विद्यार्थियों के परिजनों से संपर्क किया गया है।
आरएस ढिल्लो, उपायुक्त